बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: निर्वाचन कार्य को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश

सीतामढ़ी जिले में निर्वाचन कार्य को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीएम ने कहा कि दोहरी प्रविष्टि को अविलंब नियमानुसार दूर करना सुनिश्चित करें. किसी मतदाता का नाम दो बार होने पर कार्रवाई की जाएगी.

निर्वाचन कार्य को लेकर DM ने किया समीक्षा बैठक.
निर्वाचन कार्य को लेकर DM ने किया समीक्षा बैठक.

By

Published : Jun 26, 2020, 10:54 PM IST

सीतामढ़ी:जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को सभी ईआरओ के साथ बैठक हुई. बैठक में वोटर लिस्ट में किए जा रहे सतत अद्यतीकरण कार्य एवं मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के आधार पर मूल मतदान केंद्रों के आवश्यकता अनुसार संशोधन का प्रस्ताव पर चर्चा हुई. साथ ही 1000 से अधिक निर्वाचक होने पर सहायक मतदान की समीक्षा की गई.

डीएम ने दिया सभी ईआरओ को निर्देश
समीक्षा के क्रम में डीएम द्वारा सभी ईआरओ को निर्देश दिया गया कि प्रपत्र 6, 7, 8 की निष्पादन प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होने पर निर्वाचन आयुक्त को सूचित किया जाएगा.

डीएम ने दिया सभी ईआरओ को निर्देश.
किसी मतदाता का दो बार नहीं होने चाहिए नामबैठक में डीएम ने कहा कि दोहरी प्रविष्टि को अविलंब नियमानुसार दूर करना सुनिश्चित करें. किसी मतदाता का नाम दो बार होने पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कमला बालिका गर्ल्स स्कूल में चल रहे एफएलसी की प्रगति की समीक्षा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details