सीतामढ़ी:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन व्यापक स्तर तैयारियां की जा रही है. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को 2 अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. जिसमें निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.
सीतामढ़ी में दो चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि सीतामढ़ी जिले में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. द्वितीय चरण में बेलसंड, रुनीसैदपुर और सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर चुनाव होगा. इसके लिए बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में 370 रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में 410 और सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 409 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था होगी. शेष अन्य पांच विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान कराए जाएंगे. डीएम पहले बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में पहुंची.
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा इस दौरान उन्होंने अुमंडल कार्यालय में सेक्टर ऑफिसर और सभी कोषांग पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. उन्होंने आचार संहिता का अनुपालन कराने और विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिए. बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक करने के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा 29 रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां उन्होंने सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए.
मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा
इस मौके पर डीएम ने बताया कि जिले के सभी 8 विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी पुलिस स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कोविड-19 का अनुपालन करवाने के लिए सभी जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई जाएगी. साथ ही सभी मतदान केंद्रों को सैनेटाइज किया जाएगा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि सुरक्षित और भयमुक्त मतदान संपन्न कराया जा सके.
उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मतदाताओं से अपील किया गया कि भयमुक्त होकर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.