सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय के सभागार में एसपी अनिल कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक की. इस दौरान लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, राशन वितरण, घर-घर स्क्रीनिंग के बारे में चर्चा हुई.
लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो
डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि लॉक डाउन को पूरी सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें. ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं क्षेत्र में जाकर वस्तु स्थिति का अवलोकन करें. डीएम ने कहा कि लॉक डाउन का द्वितीय चरण सीतामढ़ी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यही वह समय है जब हम पूरी तरह से सजग रहकर लॉक डाउन का ईमानदारी पूर्वक पालन करें.
DM ने अधिकारियों संग की बैठक, इलाके में खुद जाकर काम करने की सलाह दी - सीतामढ़ी
डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को खुद इलाके का दौरा करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी इस कोशिश में जुटी हुई हैं कि जैसे भी हो किसी को समस्या भी ना हो और कोरोना के संक्रमण को फैलने से भी रोका जाए.
डीएम ने क्या कहा
डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को स्थाई रूप से रोकने में सफल हो सकते है. उन्होंने कहा कि सरकार से विस्तृत निर्देश आने पर कुछ कड़ी शर्तों के साथ मनरेगा, बाढ़ नियंत्रण से संबंधित कार्य, पेयजल आदि से संबंधित कार्य शुरू किया जाएगा. डीएम ने कहा कि लॉक डाउन में किसी को भी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत नही हो. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर और गंभीर है.
लोगों से डीएम की अपील
डीएम ने कहा कि कोरोना का सामुदायिक संक्रमण की स्थित जिले में पैदा न हो. इसी को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से पल्स पोलियो के तर्ज पर घर-घर सर्वेक्षण कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेडिकल टीम जब जांच के लिए जाए तो उनका सहयोग करें.