सीतामढ़ी: डीएम ने संभावित बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
सीतामढ़ी: चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रसासियों का जल्द मतदान सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. बता दें कि बिहार में विधानसभा के चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं.
Sitamarhi
आगामी चुवाव को लेकर डीएम के प्रमुख निर्देश:-
- बीएलओ को पूरी तरह से एक्टिवेट करने का निर्देश
- एसडीओ भी बीएलओ की बैठक शामिल हो.
- वीडीओ नियमित रूप से सेक्टर पदाधिकारियो के साथ बैठक करें.
- प्राप्त फॉर्म का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए.
- प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश
चुनाव की तैयारी शुरु
बिहार विधानसभा के चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं. हालांकि, कोरोना संकट के मद्देनजर आरजेडी समेत कई सियासी दलों ने चुनाव टालने की अपील चुनाव आयोग से की है. इनमें एनडीए गठबंधन में शामिल एलजेपी भी है. वहीं, बिहार के सभी जिले में चुनाव को लेकर तैयारी शुरु है.