बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - DM holds meeting through video conferencing

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पिछले 14 दिनों में जितने भी लोग बाहर से आए हैं. उनकी स्क्रीनिंग हर हाल में सुनिश्चित करें. जिन लोगों में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे, उन्हें तुरंत क्वारेंटाईन सेंटर भेजे.

DM holds meeting through video conferencing
DM holds meeting through video conferencing

By

Published : Apr 6, 2020, 8:16 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं. सोमवार को समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एमओ के साथ बैठक कर अब तक कि तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही आगे की कार्य योजनाओ को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.

डीएम अभिलाषा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इस दौरान डीएम अभिलाषा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पिछले 14 दिनों में जितने भी लोग बाहर से आये हैं. हर हाल में उनकी स्क्रीनिंग हर हाल में सुनिश्चित करें. जिन लोगों में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे उन्हें तुरंत क्वारेंटाईन सेंटर भेजे. डीएम ने कहा कि हमें ये ध्यान रखना होगा की कोई भी लक्षण वाले छूट नहीं पाए. एक भी छूटे हुए लोग जिले के लिए काफी खतरनाक होंगे.

डीएम ने की बीडीओ से जनप्रतिनिधियो से संपर्क बनाये रखने की अपील
डीएम ने कहा कि सभी बीडीओ अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियो से लगातार संपर्क बनाये रखेगें. डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ, थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि सब्जी मार्केट, बैंक, राशन दुकान, गैस की दुकानों पर किसी भी हाल में भीड़ नहीं होनी चाहिये. इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करें. वहीं डीएम ने बतााया कि सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वाले, सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले तत्वों पर भी कड़ी निगाह रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details