सीतामढ़ी:बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता डीएम अभिलाष कुमारी शर्मा ने की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों और कर्मियों को जल जीवन हरियाली और मनरेगा योजना को लेकर कई जानकारी दी.
जॉब कार्ड को लेकर डीएम ने दिया निर्देश
डीएम ने मनरेगा को लेकर कार्य करने वाले मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने और उन्हें जॉब कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर रजिस्ट्रेशन नंबर कार्यालय में उपलब्ध कराएं. जिससे कि समय-समय पर उनसे कार्य लिया जा सके. डीएम ने कर्मियों से कहा कि रजिस्ट्रेशन नंबर होने से जिसका प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास का निर्माण होगा. उस आवास निर्माण में उन्हीं से अपने घर के काम में मजदूरी कराया जाएगा.