बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली और मनरेगा योजना को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - सीतामढ़ी की ताजा खबर

सीतामढ़ी में जल जीवन हरियाली और मनरेगा योजना को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बैठक की. योजना को लेकर अधिकारियों औंर कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

By

Published : Jan 19, 2021, 7:58 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता डीएम अभिलाष कुमारी शर्मा ने की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों और कर्मियों को जल जीवन हरियाली और मनरेगा योजना को लेकर कई जानकारी दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जॉब कार्ड को लेकर डीएम ने दिया निर्देश
डीएम ने मनरेगा को लेकर कार्य करने वाले मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने और उन्हें जॉब कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर रजिस्ट्रेशन नंबर कार्यालय में उपलब्ध कराएं. जिससे कि समय-समय पर उनसे कार्य लिया जा सके. डीएम ने कर्मियों से कहा कि रजिस्ट्रेशन नंबर होने से जिसका प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास का निर्माण होगा. उस आवास निर्माण में उन्हीं से अपने घर के काम में मजदूरी कराया जाएगा.

डीएम ने की बैठक

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: औराई प्रखंड में बंदर के आतंक से लोग परेशान, शिकायत नहीं सुन रहे अधिकारी

जल जीवन हरियाली को लेकर निर्देश
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जल जीवन हरियाली को लेकर बैठक में शामिल अधिकारियों औंर कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम निर्देश देते हुए कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के कार्यों में तेजी लाए. इसके साथ ही गुणवत्ता पर भी नजर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details