सीतामढ़ी: लॉकडाउन के कारण देश के अलग अलग जगहों में फंसे जिले के प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्ययोजना के आधार पर रोजगार मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसको लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
गुरुवार की देर शाम समाहरणालय में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ स्किल मैपिंग को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. डीएम ने निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इसके लिये सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें. ताकि देश के अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिक मजदूरों को जल्द से जल्द काम दिया जा सके.