सीतामढ़ी: कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच आम लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा पूरी तरह तत्पर हैं. उनके द्वारा जिले के सभी जरूरतमंदों के बीच मदद पहुंचाई जा रही है. आपदा की इस घड़ी में यह कदम आम लोगों के लिए राहत भरा साबित हो रहा है.
सीतामढ़ी: खाद्य सामग्री की समस्या झेल रहे 30 परिवारों को डीएम ने उपलब्ध कराया राशन - 30 परिवारों
शुक्रवार को शहर के वार्ड संख्या 03 के कुछ घरों में खाद्य सामग्री नहीं होने की सूचना डीएम को मिली. लोगों ने फोन कर बताया कि उनके पास खाने को कुछ भी नहीं है. डीएम की पहल से 30 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया.
शुक्रवार को शहर के वार्ड संख्या 03 के कुछ घरों में खाद्य सामग्री नहीं होने की सूचना डीएम को मिली. लोगों ने फोन कर बताया कि उनके पास खाने को कुछ भी नही है. डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा और एसडीओ सदर को स्थल पर जाकर इस सूचना की पुष्टि करते हुए इसका समाधान करने का आदेश दिया. दोनों पदाधिकारियों ने स्थल पर जा कर सूचना की पुष्टि करते हुए 30 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया.
प्रशासन कर रहा हर संभव मदद
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में जिलावासियों को प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की मदद पहुंचाई जा रही है. इसके साथ ही इस संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार अपील भी की जा रही है.