बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः DM ने स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर की समीक्षा बैठक - Review meeting in Sitamarhi

डीएम की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई. जिसमें डीएम ने योजनाओं के हालात का जायजा लिया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jun 26, 2020, 7:34 PM IST

सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के परिचर्चा भवन में स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा के दौरान डीएम ने शौचालय संबंधित जिओ-टैगिंग और भुगतान को प्रगति प्रदान कर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

सामुदायिक शौचालय पर चर्चा
बैठक में डीएम ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य के प्रगति का भी जायजा लिया गया. यूनिसेफ के जिला समन्वयक की ओर से विभागीय निर्देशिका और तकनीकी पहलुओं पर उपस्थित बीडीओ, सीओ और प्रखंड समन्वयक को अवगत कराया गया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराए. इसका निर्माण विभागीय मार्ग निर्देशिका के आलोक में गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. जिसकी निगरानी जिले में गठित एक टीम से कराई जाएगी.

गुणवत्तापूर्ण काम कराने का निर्देश
अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम की समीक्षा की गई. जिसमें शत प्रतिशत जिओ टैगिंग और भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिले में बन रहे सामुदायिक शौचालय को पूरी गुणवत्तापूर्ण और विभागीय मानक के साथ बनाने का आदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details