सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाष कुमारी शर्मा ने शनिवार को जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उनसे प्राप्त जनसमस्याओं का उन्होंने संबधित अधिकारियों को जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिए. बैठक में डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ जिले की विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा भी की.
विकास योजनाओं पर चर्चा
डीएम अभिलाष कुमारी शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से योजनाओं का फीड बैक प्राप्त किया. रुन्नीसैदपुर विधानसभा सदस्य पंकज कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी से मिलकर विकास योजनाओं पर हो रहे कामों को लेकर विस्तार से चर्चा की. सभी जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं में आ रही रूकावट और काम में देर होने की वजह से अवगत कराया.