बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने अधिकारियों संग की बैठक, कई विषयों पर की गई चर्चा - सीतामढ़ी डीएम ने की बैठक

सीतामढ़ी में बाढ़, नदियों के जलस्तर, कोरोना टीकाकरण समेत कई विषयों को संबंध में जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश जारी किए.

बैठक
बैठक

By

Published : Sep 9, 2021, 2:25 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले मेंगुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) की अध्यक्षता एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बाढ़(Flood In Bihar), नदियों के जलस्तर, कोरोना टीकाकरण, पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन में विधि व्यवस्था समेत कई विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान डीएम ने अन्य अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए.

इसे भी पढ़ें:समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने दिया निर्देश, कहा- आपदा पीड़ितों की हर संभव करें सहायता

इस बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कोविड संक्रमण, टीकाकरण, टेस्टिंग की समीक्षा के क्रम में कहा कि वर्तमान में हमे काफी सचेत रहना आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभी आराम करने का समय नहीं है. हम सभी को प्रतिदिन स्थिति पर नजर रखनी चाहिए. इसके साथ ही कहा कि टीकाकरण में और भी तेजी लाने के साथ-साथ टेस्टिंग पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:लंबे अरसे बाद CM नीतीश मंत्रियों के साथ आमने-सामने बैठकर करेंगे कैबिनेट बैठक, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर

जिलाधिकारी सुनील यादव ने कहा कि त्योहार के मौसम और पंचायत चुनाव 2021 के दौरान कोविड-19 टेस्टिंग में कोई ढिलाई नहीं बरतनी है. कोविड के सभी नियमों और व्यवहारों का सख्ती से पालन करना है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, टीकाकरण और जांच में लगे कर्मियों के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हैं.

जिलाधिकारी ने वर्तमान में वर्षापात की स्थिति, नदियों का जलस्तर, तटबंधों की स्थिति, जलजमाव क्षेत्रों की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की. इसके साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया. जिलाधिकारी ने राजकीय नलकूपों की स्थिति, नल-जल योजना, फसल बीमा योजना, वृद्धा पेंशन योजना, गर्भवती महिलाओं में पोषाहार वितरण, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, वर्षापात समेत कई आवश्यक जानकारियां प्राप्त की.

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. पंचायत निर्वाचन की समीक्षा के क्रम में विधि व्यवस्था को लेकर अबतक उठाये गए कदमों, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों और प्रखंड में चल रहे नामांकन कार्यों आदि की विस्तार से समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक, उपद्रवी और अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कर्रवाई सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर सभी प्रकार के एतिहातन कर्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही धारा 144 के तहत लागू आदर्श आचार संहिता का भी कड़ाई के साथ अनुपालन कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details