बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: डीएम ने पदाधिकारियों के साथ किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - सीतामढ़ी समाचार

जिले में अगामी विधानसभा चुनाव, त्योहार और कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से कराने का निर्देश जारी किया.

dm held meeting with officers by video conferencing
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jul 8, 2020, 1:45 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में त्योहार और विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले त्योहारों और निर्वाचन को देखते हुए विधि व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. इस दौरान एसडीपीओ, एसडीओ, थानाप्रभारी, बीडीओ, सीओ मौजूद रहे.


छोटी घटनाओं को न करें नजरअंदाज
इस बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों से कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज न करें. उन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अपने वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित करें.


लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर की जाए त्वरित कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं. किसी भी प्रकार की संवेदनशील मामला होने पर तुरंत व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें. शराब गांजा आदि नशीली पदार्थों के अवैध व्यापार पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि यदि कही भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होता है तो बिना देर किए तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें.


मास्क पहनने की अपील
जिलाधिकारी ने एसडीपीओ सदर सहित सभी एसडीपीओ और एसडीओ को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए घटनाओं पर अपनी गहरी नजर बनाए रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में सभी लोग मास्क पहने. डीएम ने गहरी क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा देखने में आ रहा है कि अभी भी कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. उन्होंने इस बात पर सभी एसडीपीओ को अभियान चलाकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


विधि व्यवस्था का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारी से भी विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी बेहद सजग और सतर्क रहें.


बाउंड-डाउन की कार्रवाई की जाए सुनिश्चित
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए रखें और साथ ही सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों पर को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी करवाई करें. इसके साथ ही धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए बाउंड-डाउन की कार्रवाई सुनिश्चित करवाएं.


कई अधिकारी रहें उपस्थित
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीओ और थाना प्रभारी आपस में समन्वय कायम कर विधि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे. इस बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, महेश कुमार दास,ओएसडी प्रभात भूषण, डीपीआरओ परिमल कुमार, गोपनीय प्रभारी संजय कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details