बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सरस्वती पूजा को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जारी किया निर्देश - सरस्वती पूजा को लेकर बैठक

17 फरवरी को होने वाले सरस्वती पूजा और आने वाले पर्व को लेकर डीएम ने परिचर्चा भवन में एक बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किया गया.

बैठक
बैठक

By

Published : Feb 10, 2021, 2:31 PM IST

सीतामढ़ी: सरस्वती पूजा और आने वाले पर्व को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक की. विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किया. इस दौरान कई अधिकारी उपस्थित रहे.

त्योहार को लेकर बैठक
सरस्वती पूजा को लेकर सरस्वती पूजा और आने वाले पर्व त्योहार शांतिपूर्ण मनाने और विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में एसपी अनिल कुमार सहित सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक का आयोजन.

सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस की बढ़ाएं चौकसी
बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पुलिस अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि होने वाले सरस्वती पूजा के दौरान अपने-अपने थानों में थाना अध्यक्ष के माध्यम से गश्ती बढ़ाई जाए. सभी पूजा पंडालों पर पैनी नजर रखी जाए. डीएम ने कहा कि आने वाले पर्व-त्यौहार को लेकर भी पुलिस बल सजग और सतर्क रहें. जिससे आने वाले त्योहार को शांति सद्भावना के वातावरण में मनाया जा सके. विधि व्यवस्था को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बैठक में मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया.

बैठक का आयोजन.

वांछित लोगों पर रखें नजर
बैठक में मौजूद एसपी अनिल कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वांछित लोगों पर पैनी नजर रखें. जिससे पूजा और पर्व के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो. एसपी ने कहा कि-

पूजा और पर्व के दौरान हम लोगों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. इसे लेकर पहले से ही तैयारी कर लें.- अनिल कुमार,एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details