सीतामढ़ी:जिले में धान अधिप्राप्तिको लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत इच्छुक और निबंधित किसानों से ससमय धान की खरीदारी सुनिश्तिच करें. उन्होंने जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर अपने अपने संबंधित पैक्स का निरीक्षण करने और किसानों से मिलकर धान खरीद का फीडबैक लेने का निर्देश दिया.
'किसान सलाहकार किसानों के घर जाकर धान क्रय संबधी जानकारी प्राप्त करेंगे और इच्छुक किसानों का ससमय धान खरीद के लिए आवश्यक करवाई सुनिश्चित करेंगे. मैं स्वयं भी क्षेत्र भ्रमण कर पैक्स का निरीक्षण करूंगी और किसानों से भी मिलकर फीडबैक भी लिया जाएगा.'-अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम.
ये भी पढ़ें:-किसानों के लिए खुशखबरी: बिहार में 21 फरवरी तक होगी धान की खरीदारी
धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश
डीएम ने अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति में और भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसानों से धान का क्रय करे और 48 घंटे के अंदर उसका भुगतान भी सुनिश्चित करें. गौरतलब है की अभी तक जिले में 42,423 एमटी धान का क्रय किया जा चुका है. जिले में 179 पैक्स क्रियाशील है. 25 राइस मीलों को निबंधित किया गया है. चार सीएमआर सेंटर बनाए गए हैं. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी , निर्देशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:-डर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग की चेतावनी, कहा- इस बार नहीं लगवाया टीका तो रह जाएंगे वंचित
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर बैठक
वहीं जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्माने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के वरीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति का समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उपस्थित सिविलसर्जन ने बताया कि जिला में प्रथम फेज के लिए अब तक वैक्सिनेशन के लिए 13,605 हेल्थ वर्कर का निबंधन हो चुका है. जिसमें निजी स्वास्थ्य संस्थान के वर्कर की संख्या 1,110 है. जिले में वर्तमान में वैक्सीन स्टोर की क्षमता 2700 लीटर है. उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को टीकारण किया जा रहा है. वहीं डीएम ने लक्ष्य के अनुरूप टीकारण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.