सीतामढ़ी: प्रदेश में कोरोना के संदिग्ध मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. गुरुवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए.
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में उच्चस्तरीय बैठक की. जहां उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बैठक में सीडीपीओ, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.
कोरोना वायरस से निपटने के उपाय लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम ने कोरोना वायरस के लक्षण, इसके रोकथाम और उपाय के संबंध में आम लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूक कराने का आदेश दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने एसएसबी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाए. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की मेडिकल जांच करने के बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर बिहार में अलर्ट, सासाराम टोल प्लाजा पर लगाया गया मेडिकल कैंप
डीएम ने दी जानकारी
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस फैला है, उन देशों की यात्रा करने से परहेज करें. साथ ही बुखार, जुकाम और जोड़ों में दर्द होने पर तुरंत इसकी जांच कराएं. सार्वजनिक जगहों पर बातचीत करने के दौरान एक खास दूरी मेंटेन करें और मास्क लगाकर ही सार्वजनिक स्थल पर जाएं. बचाव और उपाय ही इस वायरस से आम लोगों को सुरक्षित रख सकता है.