सीतामढ़ी: कोरोनावायरस को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को हर हाल में शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. डीएम ने अधिक से अधिक गश्ती कराने की भी बात कही.
सीतामढ़ी: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य, डीएम ने कहा- इससे ही हम रह सकेंगे सुरक्षित - सोशल डिस्टेंसिंग
बैठक में डीएम ने अस्पताल, क्वारंटाइन सेन्टर, आपदा राहत केंद्र, आइसोलेशन वार्ड, दवा व उपकरण की उपलब्धता आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बाहर से आए लोगों की नियमित जांच चलती रहेगी.
बैठक में डीएम ने अस्पताल, क्वारंटाइन सेन्टर, आपदा राहत केंद्र, आइसोलेशन वार्ड, दवा व उपकरण की उपलब्धता आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बाहर से आए लोगों की नियमित जांच चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर अधिकारी लोगो को जागरूक करें ताकि उनके द्वारा मेडिकल टीम को अपेक्षित सहयोग मिले. उन्होंने कहा कि सर्वे में जानकारी छुपाने वालों और काम में खलल डालने वाले लोगों के प्रति नियमानुसार करवाई भी की जाएगी.
कोरोना को लेकर डीएम गंभीर
डीएम ने कहा कि राशन कार्डधारियों को समय पर राशन मिले इस पर पूरी गंभीरता से ध्यान दे. साथ ही गड़बड़ी करने वाले डीलर के विरुद्ध कड़ी करवाई करें. उन्होंने कहा कि आपदा राहत केंद्रों में लोगो को पौष्टिक एवं सुपाच्य भोजन ही दिया जाए, इसका पूरा ध्यान दें. उन्होंने पदाधिकारियों से सीमावर्ती राहत केंद्रों पर आने जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से नजर बनाए रखने की बात कही. कोरोना महामारी को लेकर डीएम काफी गंभीर हैं और अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रही हैं.