सीतमढ़ी:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण का मतदान (Eighth Phase Polling) 24 नवंबर को होना है. इसको लेकरजिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः सारण में आठवें चरण के मतदान को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
सोमवार की देर शाम समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. दरअसल आठवें चरण के तहत 24 नवम्बर को रीगा और सुप्पी में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है.
यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर, 24 को मतदान
मौके पर जिलाधिकारी ने मतदान की तैयारियों की जानकारी ली. इस अवसर पर विधि व्यवस्था का संधारण एवम शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई. उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ शांतिपूर्ण एवम भयमुक्त मतदान की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया.
यह भी पढ़ें- 8 वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान एक एक चीज की जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं .उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मममलो पर पूरी सख्ती के साथ करवाई के भी जिलाधिकारी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन होनी चाहिए. साथ ही संबधित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाएं और प्रखंडों में रहकर कैम्प करें.
जिलाधिकारी ने पूरी सतर्कता बरतने, लगातार वाहन जांच, औचक छापेमारी करने सहित कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत रखा जाए और छोटी-छोटी सूचनाओं पर भी गंभीरता से संज्ञान लें. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मोटरसाइकिल दस्ता भी लगातार भ्रमणशील रहते हुए अपनी कड़ी नजर बनाए रखेगा. निर्वाचन कार्यो में थोड़ी भी लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया में भ्रामक, तथ्यहीन और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट और निर्वाचन कार्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें. रीगा के 240 मतदान केंद्र और सुप्पी के 149 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है. जिसकी लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Eighth Phase Polling) 24 नवंबर को होना है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरह संबंधित जिलाधिकारियों से शनिवार के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी ली गई. एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक रखी है.
नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप