सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ के साथ बैठक की. बैठक में बारिश की संभावना और बाढ़ के खतरे को लेकर अभी तक की गई कार्यों पर चर्चा की गई. इस दौरान डीएम ने मातहत अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
डीएम ने दिए कई निर्देश
बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संभावित बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी को अलर्ट मोड में रहना है. अपने-अपने क्षेत्रों में तटबंधों का निरीक्षण समय रहते कर लें. प्रखंड स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित करें और पंचायत स्तर पर एक नोडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें. शरण स्थली और राहत केंद्रों पर आपदा विभाग के दिशा निर्देश के अनुासर सुविधा उपलब्ध कराए. साथ ही राहत केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.