बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट निर्माण पर चर्चा - सीतामढ़ी के डीएम

सीतामढ़ी में भारत नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट निर्माण को लेकर डीएम ने बैठक की. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरीय अधिकारी और लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भी भाग लिया.

meeting in sitamarhi
meeting in sitamarhi

By

Published : Jan 12, 2021, 7:39 PM IST

सीतामढ़ी: लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ (भारत नेपाल सीमा) में, निर्मित किये जाने वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण को लेकर बैठक की गयी. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय में ये बैठक आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के जनता दरबार में घूसखोर अधिकारियों की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी

डीएम ने की बैठक
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरीय अधिकारी और लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में निर्माण कार्य की विभिन्न तकनीकी और अन्य पहलुओं की समीक्षा की गई और अब तक की प्रगति के सबंध में विस्तार से चर्चा की गई.

पदाधिकारियों को निर्देश
जिलाधिलारी ने अपर समाहर्ता सहित संबधित पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को लेकर सभी प्रकार के आवश्यक सहयोग करें. ताकि समय से निर्माण कार्य पूरा हो सके. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एसडीपीओ पुपरी प्रमोद कुमार, एडीएम मुकेश कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details