बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में DM ने हरी झंडी दिखाकर 'सड़क सुरक्षा रथ' को किया रवाना

सीतामढ़ी में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार्यक्रम 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलेगा.

Sitamarhi
रथ रवाना

By

Published : Jan 18, 2021, 2:04 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय के मर्यादा उद्यान पार्क के पास डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने 'सड़क सुरक्षा रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी महेश कुमार दास और यातायान निरीक्षक एसएन मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

कई अधिकारी मौजूद रहे

'सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलेगा. विभिन्न प्रखंडों और गांव में घूम-घूम कर रथ लोगों से अपील करेगा कि वह सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर होकर हैलमेट का प्रयोग करें. चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें.'- अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा

पढे़ं:लोहिया पथचक्र का दूसरा फ्लैंक बनने से स्पीड बढ़ी, जाम से भी राहत

मास्क पहनने की डीएम ने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के लोगों से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर मास्क पहने. सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की. डीएम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की इस जंग में सभी लोग मिलकर लड़ेंगे तो जंग से जीत सकते हैं. डीएम ने कहा कि वैक्सीन आने का मतलब यह नहीं है कि लोग सजगता और सतर्कता छोड़ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details