सीतामढ़ी: डीएम रंजीत कुमार सिंह ने बेलसंड अनुमंडल के नगर पंचायत, भंडारी, लोहासी, प्रतापपुर, माची सहित अन्य पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया. इसके अलावा डीएम ने रुन्नीसैदपुर प्रखंड के कई पंचायतों में राहत पैकेट बांटे. साथ ही उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 13 वार्डों का जायजा लिया जो वार्ड पूरी तरीके से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है.
सीतामढ़ी: DM ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण - sitamadhi nagar panchayat
बाढ़ राहत पैकेट लेने आई जनता ने बताया कि 15 दिनों से उनके घरों में पानी घुसा हुआ है और वे सभी दाने-दाने को मोहताज हैं. इस राहत पैकेट से उन्हें काफी सहारा मिला है.
सभी सरकारी सहायता मुहैया होंगीः DM
बाढ़ का जायजा लेने के दौरान डीएम ने बताया कि इस बाढ़ की विभीषिका के कारण इन दोनों प्रखंडों के अधिकांश पंचायत और गांव जलमग्न हैं. इसलिए यहां के बाढ़ पीड़ितों को सभी प्रकार की सरकारी सहायता समय पर मुहैया कराई जाएंगी.
बाढ़ राहत पैकेट वितरण से जनता हुई खुश
बाढ़ राहत पैकेट लेने आई जनता ने बताया कि 15 दिनों से उनके घरों में पानी घुसा हुआ है और वे सभी दाने-दाने को मोहताज हैं. इस राहत पैकेट से उन्हें काफी सहारा मिला है. राहत पैकेट के अंदर चूड़ा, चीनी, चना और बिस्किट रखा हुआ था. वितरण के दौरान डीएम ने छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में भी बिस्किट के पैकेट दिए. जिसे पाकर बाढ़ पीड़ित बच्चे बेहद खुश दिखे.