सीतामढ़ी:जिले में शीतलहर के साथ ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. साथ ही कई जगहों पर औचक निरीक्षण कर विधिव्यवस्था का जायजा लिया. वहीं डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अलाव की जल्द से जल्द व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
जिले में लगातार कई दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पछुआ हवा और शीतलहर के कारण लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. अत्यधिक ठंड के कारण लोग अलाव और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं. लेकिन इस ठंड ने उन गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है जिनके पास गर्म कपड़े नहीं हैं. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार की रात शहर के कई मोहल्ले में जाकर ठंड में कांप रहे गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. जिसके बाद सड़क किनारे गुजर बसर करने वालों को थोड़ी राहत महसूस हुई है. डीएम के इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है.
औचक निरीक्षण के दौरान डीएम शहर की विधिव्यवस्था का लिया जायजा
डीएम ने आधी रात को अपने वरीय पदाधिकारियो के साथ पैदल ही सीतामढ़ी शहर की विधिव्यवस्था का जायजा लिया. पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने वाहन जांच, होटलों की जांच, सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया. डीएम के लगातार रात्रि भ्रमण का शहर में असर दिखने लगा है. कई थानों की गाड़ियां गश्ती करती नजर आई तो कई जगहों पर पैदल गश्ती दल भी मुस्तैद दिखी.
डीएम ने फुटपाथ और अस्पताल में बांटा कंबल
भ्रमण के दौरान फुट-पाथ पर सोए कई जरूरतमंदों को डीएम ने अपने हाथों से कंबल प्रदान किया. साथ ही कई गरीब रिक्शा चालकों को भी कंबल दिए. कई वाहनों को विशेषकर दुपहिया वाहनों को रोककर जांच की गई. स्टेशन पर पहुंचकर कई सोए हुए गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध और महिलाओं को उन्होंने स्वयं अपने हाथों से कंबल ओढाया. वहीं डीएम ने सदर अस्पताल पहुंचकर रात्रि स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. वहां उन्होंने कई गरीब भर्ती मरीजों के अटेंडेंट को भी कंबल प्रदान किया. वहीं डीएम ने जिले के सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ठंड को देखते हुए जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.