सीतामढ़ी:डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वरीय अधिकारी के साथ कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बालिका मध्य विद्यालय गीता भवन डुमरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरादपुर सहित कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
निरीक्षण के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन पाया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कोविड के दिशा निर्देशों का भी अनुपालन किया जा रहा है. इस दौरान उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करवाया जाए.