सीतामढ़ी: सोमवार को डीएम अभिलाषा कुमारी और एसपी ने जिले के प्रमुख स्थानों बाजारों, निर्माण स्थलों और बैंकों के एटीएम में जाकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही उनके बीच मास्क का वितरण किया गया. अनलॉक-1 शुरू होते ही जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लॉक करने के अभियान में जुट गया है. जिला प्रशासन ने नारा दिया है, 'जीने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क बहुत जरूरी है.'
लोगों को किया गया जागरूक
इस अभियान का शुभारंभ करते हुए डीएम और एसपी ने जिले के कई महत्वपूर्ण स्थानों, हाट बाजार, निर्माण स्थलों और बैंकों के एटीएम में जाकर लोगों को मास्क लगाने के फायदे बताए. साथ ही एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी के फायदे, समय-समय पर सेनेटाइजर या साबुन से हाथों को धोने के फायदे, अपने आसपास, कार्यस्थल और अपने घरों में साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
डीएम ने लोगों को किया जागरूक मैथिली भाषा में अपील
डीएम और एसपी ने कई दुकानों पर जाकर ना सिर्फ दुकानदारों को जागरूक किया. बल्कि मौजूद ग्राहकों को भी जागरूक किया. साथ ही जिलावासियों से मैथिली भाषा में अपील की, जोकि आम लोगों को काफी पसंद भी आई. डीएम और एसपी ने खुद अपने हाथों से लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. इस दौरान सहजता के साथ वर्तमान समय में मास्क की उपयोगिता के फायदे के बारे में जानकारी भी दी गई.
लोगों को मास्क देतीं डीएम मास्क पहनकर निकलने के आदेश
डीएम ने कई वाहन चालकों को भी मास्क देते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनकर ही जाएं. जिला प्रशासन ने 'बनो मास्क फोर्स का हिस्सा, करो खत्म कोरोना का किस्सा' अभियान शुरू किया है. जिससे मास्क के उपयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा.
कुछ शर्तों के साथ दी गई छूट
इस अभियान के तहत जिले के सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे मास्क के साथ अपनी फोटो, नाम और विवरण सीतामढ़ी के लोगों के लिए संदेश के साथ जिला प्रशासन को साझा करें. यह जिला प्रशासन के फेसबुक पेज और ट्विटर पर दिखाई देगा. व्यक्तिगत संदेश ट्वीट या फेसबुक संदेश के माध्यम से भेजें.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में जिले में अनलॉक-1 के तहत कुछ शर्तों के साथ लगभग सभी प्रकार की छूट प्राप्त हो गई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में मास्क पहने की आदत को और एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी को जीवन का अनिवार्य अंग बनाना होगा. ऐसा करके ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं.
सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन
डीएम ने कहा कि हम अनलॉक के पहले चरण में ही कोरोना को पूरी तरह से लॉक करने में सफल हो सकते हैं. किसी एक व्यक्ति की लापरवाही जिले को काफी महंगी पड़ सकती है. जिसकी भरपाई मुश्किल होगी. अब हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी. इस अभियान में एसपी अनिल कुमार, एसडीओ कुमार गौरव, परिमल कुमार, ओएसडी प्रभात भूषण आदि शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने कोरोना के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशासन के नंबर पर सम्पर्क करने की अपील की और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.