सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में डीएम और एसपी ने डुमरा ब्लॉक स्थित वेयरहाउस और कमला गर्ल्स हाई स्कूल वेयरहाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान कमला गर्ल्स हाई स्कूल में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का अवलोकन किया.
सीतामढ़ी: विधानसभा चुनाव को लेकर DM-SP ने किया वेयरहाउस का निरीक्षण - बिहार विधानसभा चुनाव तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बुधवार को वेयरहाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम जांच में लगे कर्मियों और इंजीनियरों के स्वास्थ्य जांच को लेकर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति के आदेश दिए.
बता दें कि कमला गर्ल्स हाई स्कूल में 5 सदस्यीय इंजीनियरों की टीम ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच कर रही है. यह जांच सीसीटीवी कैमरा और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू की गई है. जो कई दिनों तक चलेगी. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयरहाउस के परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. इसके अलावा कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वेयरहाउस पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है. जो ईवीएम जांच कार्य में लगे सभी कर्मियों और इंजीनियरों के हेल्थ पर नजर रखेगी.
कर्मचारियों और इंजीनियरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के निर्देश
इस निरीक्षण के मौके पर डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ईवीएम जांच प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का हर हाल में पालन करवाएं. वहीं, जांच में लगे कर्मियों और इंजीनियरों की स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाए. इस निरीक्षण के मौके पर एसपी अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार और आपदा प्रभारी शशिकांत सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.