सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को निष्पक्ष और शांति पूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन (District Administration) ने कमर कस ली है. जिसको लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राय नानपुर प्रखंड कार्यालय और बोखरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले BJP ने सोशल मीडिया टीम को दिया जीत का मंत्र
बता दें कि डीएम सुनील कुमार यादव और एसपी हर किशोर राय ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर की गयी व्यवस्था को देखने अचानक राय नानपुर प्रखंड और बोखरा प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.
उन्होंने अधिकारियों को पंचायत चुनाव के दौरान सभी क्षेत्र में आचार संहिता पालन कराने और प्रत्याशियों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में जिला प्रशासन स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष और भय मुक्त करवाने को लेकर संकल्पित है.
इस दौरान एसपी हर किशोर राय ने थाना अध्यक्ष को जल्द से जल्द वांछित अपराधियों की सूची तैयार कर सीसीए लगाने के लिए मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखेंं और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें- बख्तियारपुर का नाम बदलने के सवाल पर नीतीश की दो टूक, नहीं बदला जाएगा नाम
बता दें कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. जबकि 11वें और अंतिम चरण में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों में वोटिंग होगी.