सीतामढ़ी:डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों और होटलों में छापेमारी की. शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने को लेकर डीएम और एसपी ने छापेमारी की. साथ ही डीएम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं ड्यूटी पर अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश भी दिया.
कई होटल की तलाशी
डीएम ने इस दौरान विभिन्न जगहों की सुरक्षा का जायजा लिया. शराबबंदी को सफल बनाने के उदेश्य से रास्तों पर खड़ी ट्रकों की जांच की गयी. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने शहर के कई होटल की तलाशी ली. इस दौरान कई होटलों से शराब को बरामद किया गया.
सदर अस्पताल का जायजा
डीएम ने होटल में बैठकर लोगों को शराब पीते रंगे हाथों पकड़ा. शराब बेचने के आरोप में कई होटलों को सील कर दिया गया. इस छापेमारी में कई होटलों से संचलाक समेत कर्मी भाग खड़े हुये. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सीतामढ़ी सदर अस्पताल का जायजा लिया. जहां पहुंचकर मरीज और उनके परिजनों से बात की. इस दौरान अस्पताल से गायब रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर पर कार्रवाई करने के लिये सीएस को निर्देश दिया गया.
कर्मी और डीएसपी पर कार्रवाई
डीएम ने जिन इलाकों से शराब बरामद हुआ है, वहां के थानाध्यक्ष समेत उत्पाद विभाग के कर्मी और डीएसपी पर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं सदर अस्पताल में तैनात 20 सुरक्षाकर्मियों को भी बेहतर तरीके से काम नहीं करने को लेकर हटाने का निर्देश जारी किया है. डीएम ने कहा कि हर हाल में जिले में शराब के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने होटलों में शराब पी रहे लोगों की जांच की. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने सभी शराबी को हिरासत में ले लिया.