सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. डीएम के निर्देश पर नगर परिषद के सभी वार्डों में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के लक्ष्ण वाले व्यक्तियों की रैपिड टेस्ट भी की जा रही है. जल्द ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.
सीतामढ़ी: कोरोना को लेकर DM ने डॉक्टरों को सजग और सतर्क रहकर इलाज करने की दी सलाह - sitamarhi
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना वायरस को लेकर सजग और सतर्क रहने की सलाह दी.
डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने की सलाह
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना वायरस को लेकर सजग और सतर्क रहने की सलाह दी. वहीं डीएम ने स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टरों से उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि इस महामारी में आप तभी आम लोगों का इलाज कर सकते हैं जब आप खुद स्वस्थ रहेंगे. वहीं डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि अस्पतालों में इलाज कराने आ रहे लोगों को भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करें.
संक्रमण की चेने को तोड़ने के लिए सभी का सहयोग जरुरी
वहीं मौके पर डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जिले के लोग सजग और सतर्क रहें. उन्होंने लोगों से 2 गज की दूरी बनाने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की. साथ ही अनावश्यक अपने-अपने घरों से ना निकले. डीएम ने कहा कि अगर हम लोग सजग और सतर्क रहेंगे तभी कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से हम जीत सकते हैं. वहीं डीएम ने कहा कि जिले वासियों के सहयोग के बिना कोरोना संक्रमण की चेन को नहीं तोड़ा जा सकता है.