सीतामढ़ी: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया. डीएम ने कहा कि जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव हर हाल में निष्पक्ष और भयमुक्त करवाया जाएगा. जिला प्रशासन इसको लेकर प्रतिबद्ध है.
पांच विधानसभा क्षेत्र में चुनाव
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा जिले में तीसरे चरण में 23 रिगा विधानसभा, 24 बथनाहा विधानसभा, 26 सुरसंड विधानसभा, 25 परिहार विधानसभा और 27 बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है.
पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 96 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें 7 नामांकन को स्वीकृत कर दिया गया है. वहीं 4 अभ्यर्थियों ने अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया है.
चुनाव आयोग के आदेशों का पालन
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जिले के हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सैनेटाइजर के साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहेगी.
मास्क पहनने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मतदान करने को लेकर जब वह मास्क पहन कर ही निकलें. मौके पर आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन वांछित लोगों को जिला बदर करने की कार्रवाई कर रही है. हर हाल में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाया जाएगा.
वाहनों की लगातार चेकिंग
आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि लगातार वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. जिसमें अब तक 17 लाख 60 हजार रुपये वसूला किया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर लगातार जिला प्रशासन जागरुकता अभियान भी चला रही है.