बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM अभिलाषा कुमारी शर्मा ने डीलरों को दिया पारदर्शिता के साथ राशन वितरण का आदेश

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों से ये कहा है कि लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराएं जाए. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. वितरण की लगातार निगरानी की जाए और गड़बड़ी करने वाले राशन दुकानदारों पर कड़ी करवाई के साथ-साथ उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की जाए.

dealers to distribute ration with transparency
dealers to distribute ration with transparency

By

Published : Apr 13, 2020, 7:12 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश जारी है. लॉक डाउन में गरीबों, मजदूरों और असहाय लोगों को खाने-पीने संबंधी किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है. इसके मद्देनजर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी और सभी वरीय पदाधिकारियो को निर्देश दिया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वितरण कार्य सुनिश्चित किया जाए.

'‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌गरीबों को समय पर उपलब्ध कराएं राशन'
डीएम ने जिले के जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों से ये कहा है कि लाभुको को समय पर राशन उपलब्ध कराएं जाए. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. वितरण की लगातार निगरानी की जाए और गड़बड़ी करने वाले राशन दुकानदारों पर कड़ी करवाई के साथ-साथ उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की जाए.

राशन दुकानदारों को मिला अप्रैल का राशन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अप्रैल का राशन दुकानदारों को एसएफसी से पहुंचाया जा चुका है. कई दुकानदारों को मुफ्त राशन वाले चावल भी उपलब्ध करा दिए गए है. ऐसी दुकानों पर एक साथ दोनों राशन को वितरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया की राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता के साथ सोशल डिस्टेंस का ख्याल भी रखा जा रहा है. डीएसओ ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि मुफ्त राशन के चावल और अप्रैल महीने के लिए नियमित राशन दोनों को एक ही साथ वितरित किया जाना है, ताकि लाभुक को लॉक डाउन में बार -बार इसके लिए दुकान नहीं आना पड़े. उन्होंने कहा कि एक भी लाभुक को राशन से वंचित नही होने दिया जाएगा.

डीलरों को पारदर्शिता के साथ राशन वितरण का आदेश

सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी राशन दुकानें
20 अप्रैल तक सभी दुकानों पर दोनों प्रकार के राशन उपलब्ध करा दिए जाएंगे. सरकारी निर्देश के अनुसार सभी राशन की दुकानें रोजाना सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. सुबह 7 बजे 10 बजे तक सभी श्रेणी के वृद्ध राशनकार्डधारी को प्राथमिकता मिलेगी, 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी श्रेणी के राशन कार्डधारी राशन ले सकेंगे. वही 2बजे से शाम 4 बजे तक सभी श्रेणी की महिला राशनकार्डधारियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

प्रशासन ने जारी किए संपर्क नंबर
सरकार के निर्देश के आलोक में अप्रैल, मई, जून में सभी राशन कार्डधारी को हर महीने प्रति यूनिट अतिरिक्त 5 किलो मुफ्त चावल भी मिलेगा. दाल मिलते ही प्रति परिवार एक किलोग्राम दाल भी मुफ्त मिलेगा. इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत या सहायता के संबंध में जिला नियंत्रणकक्ष आपूर्ति 06226-250317 के साथ-साथ सीतामढ़ी सदर के लिए 9473191290, बेलसंड के लिए 9473191291 और पुपरी अनुमंडल के लिए 9473192292 नंबरों पर संपर्क कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details