बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः DM ने कोरोना को लेकर चलाया जागरुकता अभियान, मास्क नहीं पहनने वालों को लगाई फटकार - डीएम ने चलाया जागरूकता अभियान

जागरुकता अभियान के दौरान लापरवाह लोगों को डीएम ने फटकार लगाई. साथ ही शहर के कई ऐसे इलाकों का औचक निरीक्षण किया, जहां बिना मास्क पहने लोग या तो अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे या सड़कों पर आराम से घूम रहे थे.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 25, 2020, 12:33 PM IST

सीतामढ़ीःडीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर जिले में जागरुकता अभियान चलाया. वहीं, बिना मास्क के चल रहे वाहन चालकों को फटकार लगाई. साथ ही अस्पतालों और जांच घरों का निरीक्षण भी किया.

शहर में घूम-घूमकर लोगों को कर रही हैं जागरूक
जागरुकता अभियान के दौरान डीएम शहर समेत कई प्रखंडों में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क पहनने की सलाह दी. वहीं, डीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने और अनावश्यक अपने घरों से ना निकलने की सलाह दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

लापरवाह लोगों को डीएम ने लगाई फटकार
जागरुकता अभियान के दौरान लापरवाह लोगों को डीएम ने फटकार लगाई. साथ ही शहर के कई ऐसे इलाकों का औचक निरीक्षण किया, जहां बिना मास्क पहने लोग या तो अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे या सड़कों पर आराम से घूम रहे थे. इस परिस्थिति में डीएम ने मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश दिया. वहीं कोरोना संक्रमण काल में डीएम के इस अभियान की लोग सराहना भी कर रहे हैं.

छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें और सतर्क रहें
वहीं, डीएम ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस की महामारी को हराने के लिए जिले के लोग हाथों को बार-बार धोएं और 2 गज की दूरी का ख्याल रखें. साथ ही बिना आवश्यक्ता के घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details