बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी डीएम ने कोषागार का किया औचक निरीक्षण - सीतामढ़ी डीएम

सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोषागार का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश
कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश

By

Published : Dec 30, 2020, 6:19 PM IST

सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने ने बुधवार को जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सीएफएमएस की प्रक्रिया द्वारा विपत्र पास करने की जांच की गई. साथ ही ऑनलाइन विपत्रों की वर्तमान स्थिति की जांच की गई.

कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश
सीतामढ़ी डीएम ने कोषागार पदाधिकारी और सहायक कोषागार पदाधिकारी को वित्तीय नियमावली, बिहार कोषागार संहिता और वित्त विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए विपत्रों को पारित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए. जिला पदाधिकारी ने कोषागार का भी भौतिक निरीक्षण किया. डीएम ने कार्यालय कर्मियों के कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने कार्यालय संचिका उपस्थिति पंजी, आगत पंजी और निर्गत पंजी की जांच भी की.

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में वरीय कोषागर पदाधिकारी अभय कुमार, सहायक वरीय पदाधिकारी सौरभ कुमार और सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित पाए गए. उक्त निरीक्षण में अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार और ओएसडी मुमुक्षु कुमार चौधरी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details