सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार और जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वही कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद डीएम ने जिले के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने बुधवार को कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद नानपुर जा कर क्वॉरंटाइन सेंटर से लगे 3 किलोमीटर तक की सील सीमाओं का निरीक्षण किया. डीएम ने सील सीमा पर तैनात जवानों को दिशा निर्देश भी दिया.
आवश्यक सामानों की की जाएगी आपूर्ति
डीएम ने कहा कि सील क्षेत्र में आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जाएगी. यहां के लोगों को खाद्य सामग्री या किसी भी जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही लोगों से ये भी अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस बनाए और अपने-अपने घरों में रहे. डीएम के निर्देश के बाद 3 किलोमीटर तक सील क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाई गई है. साथ ही बैरिकेडिंग के पास जवानों को तैनात कर दिया गया है. डीएम ने क्वॉरंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया.
3 किलोमीटर तक सील सीमाओं का DM और एसपी ने किया निरीक्षण
कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद से जिला प्रशासन लगातार सील सीमाओं का निरीक्षण कर रहा है. वहीं डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने बुधवार को संयुक्त रूप से क्वॉरंटाइन सेंटर से 3 किलोमीटर तक की गई सील सीमा में बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया.
DM Abhilasha Kumari Sharma
सील सीमा में बैरिकेडिंग का निरीक्षण
कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद से जिला प्रशासन लगातार सील सीमाओं का निरीक्षण कर रहा है. वहीं डीएम और एसपी ने बुधवार को संयुक्त रूप से क्वॉरंटाइन सेंटर से 3 किलोमीटर तक की गई सील सीमा में बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया. इसके अलावा तैनात जवानों को भी दिशा निर्देश दिया.