बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM अभिलाषा कुमारी शर्मा ने छठ पर्व को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, लोगों से की मास्क पहनने की अपील - sitamarhi dm

सीतामढ़ी में डीएम अभिलाषा कुमारी ने छठ घाटों का जायजा लिया. साथ ही इससे संबंधित अधिकारियों को खास निर्देश भी दिया. इसके अलावा डीएम ने लोगों से छठ में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की ही.

dm
dm

By

Published : Nov 17, 2020, 3:36 PM IST

सीतामढ़ी:मंगलवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आस्था के पर्व छठ को लेकर जिला मुख्यालय के कैलाशपुरी लखनदेई नदी के छठ घाट का निरीक्षण किया. साथ ही शहर के मोसौल लखनदेई नदी के छठ घाट का भी जायजा लिया.

अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
आस्था के पर्व छठ को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने नगर परिषद के कर्मियों को साफ सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. वहीं डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने छठ घाट निरीक्षण करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने आस्था के पर्व छठ को लेकर नगर परिषद और नगर पंचायत के कर्मियों को निर्देश दिया जा चुका है कि वह घाटों की साफ सफाई बेहतर तरीके से करें.

‘रखा जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल’
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जिले के सभी छठ घाटों पर छठ पूजा के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए सोशल डिस्टेंस का खयाल रखने को लेकर लगातार अपील की जा रही है. पूजा के दौरान वहां पर मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर मास्क का उपयोग करेंगे. डीएम ने कहा कि सरकार के निर्देश के बाद छठ के द्वारा घाटों पर खाने पीने की कोई भी दुकान नहीं लगाई जाएंगी और ना ही किसी भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details