बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: राम मंदिर भूमि पूजन के दिन मनाया जाएगा दीपोत्सव

राम मंदिर भूमि पूजन के दिन सीतामढ़ी में दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी जारी है.

सीतामढ़ी में जानकी मंदिर
सीतामढ़ी में जानकी मंदिर

By

Published : Aug 4, 2020, 9:25 PM IST

सीतामढ़ी:माता वैदेही की नगरी सीतामढ़ी में अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के दिन दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा. आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इस दिन जानकी मंदिर पुनौरा मंदिर सहित कई मंदिरों में दीपावली उत्सव मनाया जाएगा.

मंदिर निर्माण को लेकर जिले के लोगों में काफी हर्षोल्लास देखा जा रहा है. लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. मंदिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर जिले से कई लोग तमाम पावन स्थलों की मिट्टी लेकर अयोध्या भी गए हैं.

सीतामढ़ी में जानकी मंदिर

कई मंदिरों में जलेंगे दीये
जानकारी के मुताबिक पुनौरा मंदिर जानकी मंदिर, हल्देश्वर नाथ महादेव मंदिर, पंथपाकर सहित जिले के कई मंदिरों में लाखों की संख्या में दीये जलाए जाएंगे. माता जानकी मंदिर के महंत का कहना है कि जिले के लोग मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले आंदोलन में भी शामिल हुए थे. मंदिर निर्माण को लेकर जिले के लोगों ने कई अभियान भी चलाए थे. 5 अगस्त को परसौनी गांव के महादेव मंदिर में 5000 दीये जलाए जाएंगे. समाजसेवी नरेंद्र झा ने कहा कि पूरे परसौनी गांव में दीपावली उत्सव मनाया जाएगा और हर घर में दीए जलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details