सीतामढ़ी:प्रमण्डलीय आयुक्त पंकज कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी सहित प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम के साथ कोविड-19 की रोकथाम और बचाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं उस पर विशेष फोकस करके कार्य करें. एक-एक व्यक्ति को ट्रेस कर सभी की स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी कंटेनमेंट जोन की मॉनिटरिंग करते रहेंगे. फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम की ओर से समय-समय पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
कंटेनमेंट जोन में संक्रमण को दूर करने के लिए उसमें सैनिटाइजेशन का काम विशेष अभियान के रूप में किया जाएगा. जैसे ही नया कंटेनमेंट जोन, बफर जोन बनते हैं. वैसे ही त्वरित रूप से कंटेनमेंट जोन के भीतर सैनिटाइजेशन का कार्य पूरी जवाबदेही से पूरा कराना होगा ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. कंटेनमेंट जोन से सटे हुए बफर जोन में भी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कराना, लॉकडाउन का अनुपालन और मास्क पहनो अभियान को गति प्रदान की जाएगी.
अस्पतालों प्रबंधन को और बेहतर करने की जरूरत
प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने जांच केंद्रों पर संचालित एंटीजन जांच कार्य के संपादन, रिपोर्टिंग और अपलोडिंग का कार्य का निरीक्षण करने और मोनेटरिंग का निर्देश दिया ताकि आगे का सभी कार्य सुचारु रुप से संपन्न हो सके. उन्होंने जांच केंद्रों पर पॉजिटिव आए मरीजों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजने और आइसोलेशन में भेजे जाने संबंधित तथ्यों पर विशेष ध्यान देने और स्पष्ट निर्णय लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पतालों का प्रबंधन को और बेहतर करने की जरूरत है. साथ ही ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल भी फॉलो किया जाना अनिवार्य है. दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो. जहां मरीजों का इलाज चल रहा हो वहां अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाए. सीसीटीवी कैमरे और इंटरकॉम भी लगाना सुनिश्चित किया जाए. मरीजों के अटेंडेंट के लिए हॉल में बैठने की अच्छी व्यवस्था हो. साथ ही मरीजों के परिजनों की भी बेहतर काउंसिल की जानी चाहिए.
रैपिड एंटीजन किट से जांच शुरू
प्रमण्डलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि टेस्टिंग और डिस्चार्ज का जो दैनिक लक्ष्य है उसके अनुरूप कार्य किया जाए. होम क्वॉरंटाइन में रहने वाले मरीजों की नियमित काउंसलिंग की जाए. कंट्रोल रूम से दिन में कम से कम एक या दो बार उनसे बात की जाय. वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जिले के सभी अनुमंडलों और प्रखंडो में रैपिड एंटीजेन कीट से जांच शुरू हो गई है. अनुमंडलों में भी डिडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर शीघ्र ही शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन और मास्क को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में सिविल सर्जन, सीतामढ़ी, नोडल अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.