बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: BJP व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने निजी कोष से गरीबों के बीच बांटा राशन - lockdown

बीजेपी व्यसवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व्याहुत ने कहा कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख आप अपने घरों में रहे. किसी भी सामान की जरुरत हो तो हमें सूचना दें हम उसे उपलब्ध करा देंगे.

ंमंंमंम
ंममंम

By

Published : Apr 20, 2020, 10:15 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:24 PM IST

सीतामढ़ी:कोराना वायरस की को लेकर लगातार सामाजिक संगठन समाजसेवी और जिला प्रशासन गरीब असहाय मजदूरों को राशन मुहैया करा रहा है. लॉक डाउन में गरीब, असहाय, मजदूर भूखे पेट न सोए इसको लेकर जिले में लगातार मुहिम चलाई जा रही है. इसी सिलसिले में बीजेपी व्यसवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व्याहुत के निजी कोष से गरीब असहाय मजदूरों के बीच सोमवार राशन के पैकेट बांटे.

आगे भी गरीबों और असहायों की होगी मदद
मौके पर सुनील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह अपील की थी कि देश में गरीबों की मदद करे ताकि कोई इस महामारी में भूखा ना सोए. प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिया था कि अपने अपने जिले के गरीब असहाय मजदूरों के बीच जाकर राशन उपलब्ध कराएं और उनकी हर संभव मदद की जाए. इसी के मद्देनजर पार्टी ये अभियान चला रही है. सुनील ने कहा कि ये वितरण मेरे निजी कोष से किया जा रहा है और आगे भी गरीबों और असहायों के बीच के वितरण किया जाता रहेगा.

राशन वितरण में सोशल डिस्टेंस का रखा गया ख्याल
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गरीब असहाय मजदूरों को राशन देते समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा. वहीं भाजपा कार्यकर्ता लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और अपने अपने घरों में रहने की अपील की. सुनील कुमार ने कहा कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख अपने घरों में रहे. किसी भी सामान की जरुरत हो तो हमें सूचना दें हम उसे उपलब्ध करा देंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details