बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोविड-19 को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कईं निर्देश

जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया. इसके साथ ही बताया गया कि बिहार में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

district magistrate held meeting regarding covid-19
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Sep 8, 2020, 10:17 AM IST

सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कईं दिशा-निर्देश जारी किया. इस दौरान बताया गया कि 1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक मात्र 6 दिन में 37,616 जांच किए गए हैं. वहीं समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिले में अब तक 1,26,549 जांच किए गए हैं.
मास्क लगाने का निर्देश
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने सहित सभी निर्देशों का पालन कराएं. उन्होंने कोरोना जांच में हुई प्रगति को लेकर सभी पदाधिकारियो विशेषकर मेडिकल टीम को भी बधाई दी.
91 प्रतिशत हुई रिकवरी रेट
जिले के सदर अनुमंडल में 66,548, पुपरी अनुमंडल में 42,923 और बेलसंड अनुमंडल में 15109 जांच किए गए हैं. अब तक 2,682 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है और एक्टिव केस घटकर 263 रह गया है. जिले में पॉजिटिव रिपोर्ट लगभग 2.33 है. वहीं मृत्यु दर 0.007 प्रतिशत है.
अधिक उम्र के व्यक्तियों का रखा जाए ध्यान
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले अधिक उम्र के संक्रमित मरीजो पर नियमित रूप से विशेष ध्यान दिया जाए. प्रतिदिन उनकी स्थित का जायजा लिया जाए. इसके साथ ही शत प्रतिशत लोगों को मास्क पहनना सुनिश्चित करवाएं. उन्होंने कहा कि संक्रमण का दर घटने के मतलब यह नहीं की खतरा खत्म हो गया, बल्कि अभी और भी ज्यादा सतर्क रहना है.
कईं लोग रहें उपस्थित
इस बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी तरनजोत सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वरीय अधिकारी कोविड-महेश कुमार दास, सिविल सर्जन राकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसीएमओ, डीपीएम सहित कईं पदाधिकारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details