बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: चुनाव कार्यों की समीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किया. वहीं उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने आदि को लेकर 10 सितम्बर तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चलने वाले विशेष अभियान दिवस के संबंध में निर्देश जारी किया.

district magistrate held meeting regarding assembly election
बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 3, 2020, 7:04 AM IST

सीतामढ़ी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधकरी ने बुधवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों को लेकर सभी बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की.

कईं विषयों पर ली गई जानकारी
इस समीक्षा के दौरान डीएसई निष्पादन संबंधित प्रतिवेदन, लॉजिकल इरर निष्पादन संबंधित प्रतिवेदन, सतत अद्यतीकरणकरण के क्रम में प्राप्त प्रारूपों के निष्पादन की स्थिति, निर्वाचक सूची में एमपी, एमएलए, वीवीआइपी के नामों का सत्यापन, पीडब्लयूडीएस निर्वाचको का चिन्हित करना, 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले निर्वाचको को चिन्हित करना, ब्रेल लिपि के जानकार निर्वाचको का चिन्हित करना, मतदान केंद्रों पर एमएफ से संबंधित प्रतिवेद, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान केंद्र के आस-पास के दो या तीन निर्वाचको का नाम और मोबाइल संख्या, क्रिटिकल एवं वूलनेरेबिलिटी मैपिंग की स्थिति,क्रिटिकल और वुलनरेबल मतदान केंद्र से संबंधित प्रतिवेदन के संबध में विस्तार से चर्चा की गई.

कईं पदाधिकारी को दिया गया निर्देश
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कईं आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया. इसके अतिरिक्त आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर उपयोग के लिए वाहनों का आकलन प्रतिवेदन, कार्मिकों पेट्रोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट, पुलिस बल अर्धसैनिक बल के ठहराव हेतु स्थल चिन्हित करना, पर्दानशी महिला की प्रतिनियुक्ति हेतु चिन्हित किए गए मतदान केंद्र, मतदाता सहायता बुथ का चयन और इसके लिए कर्मियों बीएलओ या अन्य कर्मी की उपलब्धता, दो से अधिक मतदान केंद्र वाले भवनों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही ट्रेनिंग स्थल निरीक्षण का निर्देश नोडल पदाधिकारी को दिया गया.

बीएलओ को दिया निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने आदि को लेकर 10 सितम्बर तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चलने वाले विशेष अभियान दिवस के संबंध में निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में हरहाल में सभी बीएलओ सभी प्रपत्र और वोटर पंजी के साथ हरहाल में अपने संबंधित मतदान केंद्र पर प्रतिदिन उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details