सीतामढ़ी: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर 13 से 20 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, जेडीयू के जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह भी कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.
बता दें कि जेडीयू जिलाध्यक्ष मार्च महीने से अब तक 30 हजार से अधिक मास्क और सैकड़ों बोतल सैनिटाइजर का वितरण शिवहर और सीतामढ़ी जिला क्षेत्र में कर चुके हैं. उनके इस प्रयास के कारण उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में लोग जानने लगे हैं. जिलाध्यक्ष वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क दे रहे हैं, जिन्हें आसानी से मास्क नहीं मिल पा रहा है.
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला
इस मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले को देखकर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार के दिशा-निर्देश पर मैं ग्रामीण इलाके में जाकर वैसे लोगों को मास्क उपलब्ध करवा रहा हूं, जिनके पास अब तक मास्क उपलब्ध नहीं हो पाया है. साथ ही आम जनता से इस महामारी से बचने के लिए अपील भी की जा रही है ताकि लोग जागरूक हो सके.
50 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में अब तक 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 147 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 50 एक्टिव केस बांकी है. जिसका इलाज कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर में किया जा रहा है.