सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के खतरे से निपटने को लेकर राज्य सरकार ने 31 मार्च तक जिला, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय को लॉकडाउन किए जाने के आदेश दिया है. लॉकडाउन के कई स्थानों उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश आजाद, दरोगा रामजी राय और राम अनुज यादव सहित थाने के सभी पदाधिकारी गश्ती कर रहे हैं.
सीतामढ़ी: लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती
कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के साथ ही थानाध्यक्ष वाहनों को बगैर काम के ना चलाने की हिदायत भी लोगों को दे रहे हैं. डुमरा थाना की ओर से मुख्यालय स्थित विश्वनाथ मोड़ पर व्यवसायिक वाहनों को रोका जा रहा है. मामले में थानाध्यक्ष नवलेश आजाद ने बताया कि पूरे मुख्यालय को लॉक डाउन कर दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.
व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर बैन
कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के साथ ही थानाध्यक्ष वाहनों को बगैर काम के ना चलाने की हिदायत भी लोगों को दे रहे हैं. डुमरा थाना की ओर से मुख्यालय स्थित विश्वनाथ मोड़ पर व्यवसायिक वाहनों को रोका जा रहा है. मामले में थानाध्यक्ष नवलेश आजाद ने बताया कि पूरे मुख्यालय को लॉक डाउन कर दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.
प्रशासनिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल सुविधा के लिए लोग घर से ही 104 नंबर पर फोन कर मेडिकल सुविधाएं ले सकते हैं. हालांकि, मुख्यालय में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं मिला है, लेकिन लोगों को कोरोना वायरस का डर सता रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा.