सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के बाद जिला प्रशासन ने जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र के मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां लगातार एसएसबी के जवान और बिहार पुलिस के जवान सुरक्षा को लेकर तैनात है.
सीतामढ़ी में मतगणना की तैयारी पूरी, सभी दलों के समर्थक काउंटिंग सेंटर के पास डटे - मतगणना केंद्र
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है. सभी दलों के समर्थक मतगणना केंद्र के आस-पास मौजूद रहेंगे.
डीएम और एसपी लगातार मतगणना केंद्र का कर रहे हैं निरीक्षण
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते हुए देखे जा रहे हैं. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा मतगणना को लेकर कर्मियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रही है. वहीं डीएम और एसपी लगातार सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है. बता दें कि जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र का मतगणना गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में ही होगा. जिसको लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का मुआयना कर रही है.
सभी दलों के समर्थक मतगणना केंद्र के पास डटे
बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के समाप्ति के बाद गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के आस-पास सभी दलों के प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने पार्टी के उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहे हैं. वही मतगणना केंद्र के आस-पास डटे हुए हैं. बता दें कि मंगलवार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 6 बजे से मतगणना शुरू होगी. जिसमें प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा कि कौन सदन का सदस्य बनेगा.