बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने वरीय अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च - सीतामढ़ी

शनिवार को जिलाधिकारी और एसपी स्वयं वरीय अधिकारियों के साथ कोरलहिया बॉर्डर पहुंचे. उन्होंने वहां कई वाहनों की जांच करवाई.

Sitamarhi
सीतामढ़ी

By

Published : Oct 4, 2020, 7:44 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपने प्रयास काफी तेज कर दिए है. उड़नदस्ता और सर्विलांस टीम को पूरी तरफ से सक्रिय कर दिया गया है. सूचना तंत्र को काफी मजबूत बनाया गया है.

शनिवार को जिलाधिकारी और एसपी स्वयं वरीय अधिकारियों के साथ कोरलहिया बॉर्डर पहुंचे. उन्होंने वहां कई वाहनों की जांच करवाई. जिसमे एक वाहन से एक लाख पचास हजार रुपये जब्त किए गए. वहीं कई वाहनों से जुर्माने की राशि वसूल की गई.

कई लोगों से वसूला गया जुर्माना
इस दौरान डीएम ने मास्क की भी जांच की और बिना मास्क के घूम रहे कई लोगो से जुर्माना भी वसूला. डीएम और एसपी के नेतृत्व में रुन्नीसैदपुर में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण और भयमुक्त निर्वाचन का संदेश भी दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, डीडीसी तरनजोत सिंह, ओएसडी विकास कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details