बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण - Distribution of relief packets in sitamarhi

मेहसौल पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-6 के कहार टोला में दैनिक मजदूर, गरीब और विधवा महिलाओं के बीच राशन का वितरण किया गया.

राशन वितरण
राशन वितरण

By

Published : Apr 22, 2020, 7:46 PM IST

सीतामढ़ी:लॉकडाउन के कारण जिले में गरीब और बेसहारा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन और बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अपने निजी कोष से जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

बता दें जिले के मेहसौल पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-6 के कहार टोला में दैनिक मजदूर, गरीब और विधवा महिलाओं के बीच राशन का वितरण किया गया. वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी के जिला संयोजक अनिल कुमार की पहल पर बीजेपी के व्यसवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व्याहुत ने अपने निजी कोष से चावल, बिस्किट, नमक और दाल के पैकेट का वितरण किया.

जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण

'कोई ना रहे भूखा इसीलिए चलाई जा रही मुहिम'
जिले में लॉकडाउन के कारण कोई भी भूखा ना रहे इसलिए यह मुहिम चलाई जा रही है. इस राशन वितरण कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और पूर्व सैनिक शामिल हुए. उन लोगों का कहना है कि गरीब लोगों को रोजगार नहीं मिलने से उन्हें खाने की समस्या हो रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद हमने पहल करते हुए इन गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण किया है. वहीं, सरकार भी इन गरीबों की मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details