सीतामढ़ी: लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की समस्या झेल रहे देश प्रदेश से लौटे प्रवासी श्रमिकों को अपने ही जिले में रोजगार मुहैया कराने की कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर बुधवार को बथनाहा पीओ कुमार चंद्रशेखर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के एनएच 77 स्थित महात्मा बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 194 प्रवासी श्रमिको के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया.
क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर चुके श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण, मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार - migrant workers
प्रखंड क्षेत्र के एनएच 77 स्थित महात्मा बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 194 प्रवासी श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया.
जानकारी देते हुए कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के बखरी, डायन छपरा, सिंघरहिया, सहियारा, दिघी, महुअवा आदि पंचायतों में मनरेगा के तहत कई कार्य शुरु किए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर निकले दर्जनों मजदूरों से शारीरिक दूरी बनाकर मास्क का उपयोग करते हुए मनरेगा के तहत सड़कों पर मिट्टीकरन, सोख्ता निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं.
स्किल सर्वे कर दिया जाए रोजगार
वहीं डीएम ने भी सख्त निर्देश दिया है कि दूसरे प्रदेशों से लौट रहे अप्रवासी श्रमिकों का स्किल सर्वे कर जल्द से जल्द उन्हें रोजगार मुहैया कराए जाए. उन्होंने कहा है कि मनरेगा के तहत अप्रवासी मजदूरों को काम दिया जाए ताकि कोई बेरोजगार ना रहे और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े.