बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अंबेडकर जयंती पर 50 से अधिक गरीब परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

सीतामढ़ी में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गरीबों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

By

Published : Apr 14, 2020, 5:52 PM IST

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी: लॉक डाउन के बीच डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर स्थानीय लोगों के सहयोग से 50 से अधिक गरीब और बेघर परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर 150 बहेलिया और करोड़ी समुदाय के सदस्यों के बीच चावल, आलू और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. यह सभी बेघर परिवार लॉक डाउन के कारण कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं.

इनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही ने अपने प्रयास से इन्हें खाद्य सामग्री मुहैया कराई. यह खाद्य सामग्री इन बेघर परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

गरीबों में बांटी खाद्य सामग्री
21 दिनों की लॉक डाउन अवधि तक अंचलाधिकारी के प्रयास और स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से गरीब परिवारों के लिए खाद्य सामग्री मुहैया कराने का सिलसिला निरंतर चल रहा है. लेकिन 14 अप्रैल को खास दिवस के मौके पर ऐसे बेघर परिवारों के लिए मदद के रूप में खाद्य सामग्री मुहैया कराना डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करना है.

गरीबों को खाद्य सामग्री देते कार्यकर्ता

गरीबों के उत्थान के लिए रहे प्रयासरत
अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि अंबेडकर जी की जयंती पर गरीबों की मदद करना ही सबसे बड़ा मानव सेवा है. क्योंकि डॉ.भीमराव साहब अकसर दबे कुचले और गरीबों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे. इसलिए उनकी जयंती पर गरीब और बेघर लोगों की सेवा कर उन्हें सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details