बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वॉरंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था से लोगों में नाराजगी, बोले- '21 दिन रहना मुश्किल'

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने बताया कि खराब खाना दिया जा रहा है. यहां पर 60 लोगों के लिए केवल 2 शौचालय की व्यवस्था की गई है. वहीं यूरिनल का पाइप टूटा पड़ा है. जिस कारण उसका उपयोग करना भी मुश्किल हो रहा है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : May 11, 2020, 11:54 AM IST

Updated : May 11, 2020, 1:23 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर स्थानीय अधिकारियों की ओर से बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में कोताही बरती जा रही है. जिसका नतीजा यह है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में काफी नाराजगी व्याप्त है. जिले के मध्य विद्यालय मांची बालक प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अलग-अलग राज्यों से आए हुए 60 से अधिक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया गया है. यहां रहने वाले लोगों की शिकायत है कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब भोजन दिया जाता है. साथ ही सोने के लिए जो बिस्तर की व्यवस्था की गई है वह काफी गंदा है. जिस पर सोना मुश्किल हो रहा है.

'60 लोगों के लिए केवल 2 शौचालय'
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे रहे रणधीर कुमार ने बताया कि खराब भोजन दिया जा रहा है. यहां पर 60 लोगों के लिए केवल 2 शौचालय की व्यवस्था की गई है. वहीं यूरिनल का पाइप टूटा पड़ा है. जिस कारण उसका उपयोग करना भी मुश्किल हो रहा है. लोगों की शिकायत है कि जब किसी चीज के लिए वे वहां पर तैनात अधिकारी में मांग करते हैं तो वे उन्हें डांट फटकार कर भगा देते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कुव्यवस्था के बीच 21 दिन गुजारना मुश्किल'
प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर इस कुव्यवस्था के अलावा यहां रहने वाले लोगों के साथ भेदभाव भी बरती जा रही है. हैदराबाद से आए एक शख्स का कहना है कि प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रोजेदारों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मियों हमलोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. जब किसी चीज के संबंध में मांग की जाती है तो घर से मंगवाने की सलाह दी जाती है. लोगों का आरोप है कि जिले के आला अधिकारी इसमें हस्तक्षेप कर इन समस्याओं को दूर करें. क्योंकि बीमारी की दवा तो बन जाएगी. लेकिन जो भेदभाव किया जा रहा है, उसकी दवा कब बनेगी. इस कुव्यवस्था के बीच 21 दिन गुजारना बहुत मुश्किल हो रहा है.

व्यवस्था में शिथिलता बरतने वाले पर हो रही कार्रवाई- डीएम
इस मामले को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा बताती हैं कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था में शिथिलता और कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बेहतर व्यवस्था बनाए रखने और बढ़िया भोजन मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं. मध्य विद्यालय मांची बालक प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हैदराबाद, बैंगलोर, सूरत, आदापुर, भभुआ, सिवान, रायपुर, अहमदाबाद, बिक्रमगंज, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, गोपालगंज, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गया और औरंगाबाद से आए हुए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Last Updated : May 11, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details