बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पाला बदलते ही बदले दिलीप राय के सुर, बोले- RJD है परिवार पार्टी, विकास पुरुष हैं नीतीश कुमार

राजद से जदयू में शामिल हुए एमएलसी दिलीप राय ने कहा कि 15 साल के विकास कार्य को देखकर वह जेडीयू में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है.

दिलीप राय
दिलीप राय

By

Published : Jun 26, 2020, 3:00 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में चुनावी साल में नेताओं के दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. आरजेडी के 5 एमएलसी पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जेडीयू में शामिल होते बागी एमएलसी के सुर बदल गए हैं. उन्होंने आरजेडी के नेताओं पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

जेडीयू ज्वाइन करने वाले नेता दिलीप राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अब डूबती नैया है, जिसको बचाना असंभव है. एमएलसी ने कहा कि राजद में नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता है. आरजेडी एक परिवार की पार्टी बनकर सिमट गई है. जिसमें एक ही परिवार के लोगों की चलती है.

जेडीयू में शामिल हुए आरजेडी एमएलसी

तेजस्वी की न कोई नीति है न कोई सिद्धांत- दिलीप राय
दिलीप राय ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ना तो कोई नीति है और ना ही कोई सिद्धांत है. जो मन को भाता है वही काम वे करते हैं. उन्हें जनता के हितों का कोई लेना देना नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

नीतीश सरकार ने 15 वर्षों में किया बिहार का विकास
नीतीश सरकार का गुनगान करते हुए दिलीप राय ने कहा कि उन्होंने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार में जो विकास किया है वह अकल्पनीय है. मौजूदा समय में बिहार में 24 घंटे में 22 से 23 घंटे बिजली रहती है. सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था में भी गजब का सुधार हुआ है. इससे प्रभावित होकर वे जेडीयू में आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details