सीतामढ़ी: जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार को डिजिटल एक्स-रे सेंटर का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और विधानसभा सदस्य डॉ मिथिलेश कुमार ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया. डिजिटल एक्सरे का संचालन बृज हेल्थ सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया जा रहा है.
डिजिटल एक्सरे के शुभारम्भ के साथ सदर अस्पताल में एक और आधुनिक चिकित्सकीय जांच सुविधा बहाल हो गई है. वहीं डीएम और विधानसभा सदस्य द्वारा एमएससीआईटी सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जो फरवरी माह में बनकर तैयार हो जाएगा.