बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP ने सभी थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के दिए निर्देश - दहेज उन्मूलन

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मुखिया अपने पंचायत के मुख्यमंत्री होते हैं. अगर वह पुलिस का सहयोग करेंगे तो शराब बंदी पूरी तरह सफल हो जाएगी. साथ ही अपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगेगा.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 27, 2020, 1:57 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे शनिवार को जिला समाहरणालय पहुंचे. जहां उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले में हो रहे अपराधिक मामलों की रोकथाम के लिए उन्होंने जरूरी निर्देश दिए.

अपराधिक घटनाओं की रोकथाम में सहयोग
समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से बात की. डीजीपी ने जिले में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने मुखिया से मध निषेध और अपराधिक घटनाओं की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की.

बैठक के लिए जाते DGP

'पंचायत के मुख्यमंत्री होते हैं मुखिया'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मुखिया अपने पंचायत के मुख्यमंत्री होते हैं अगर वह पुलिस का सहयोग करेंगे तो शराब बंदी पूरी तरह सफल हो जाएगी. साथ ही अपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगेगा.

देखें रिपोर्ट

'शराब कारोबारियों को करें चिन्हित'
डीजीपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और रात में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि सरकार ने जो मध निषेध कानून लागू किया है उसे शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए शराब कारोबारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें.

जनप्रतिनिधियों से की बात
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जनप्रतिनिधियों से भी घंटों बात की. इस दौरान उन्होंने बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, शराबबंदी और नशा मुक्ति जैसी कुप्रथा को समाप्त करने में पुलिस का सहयोग करने कि अपील की. डीजीपी ने कहा कि जनप्रतिनिधि अगर सहयोग करेंगे तो जल्द ही बिहार से ये कुप्रथा समाप्त हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details